आजमगढ : घर के बाहर सो रहे वृद्ध दम्पति की निर्मम हत्या
जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां गांव में रविवार की बीती रात घर के बाहर सो रहे वृद्ध दम्पति की सिर पर भारी वस्तु के प्रहार से मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह लोगों को हुई। ग्रामीणाें ने इसकी सूचना पुलिस को दी। डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही आईजी व एसपी, फारेंसिंक, सर्विलांस, एसओजी व डाॅग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में संपत्ति को लेकर दम्पति की हत्या का शक जताते हुए जांच शुरु कर दी है।
छानबीन के बाद एसपी अनुराग आर्य ने दावा किया प्रारंभिक जांच में संपत्ति को लेकर दंपत्ति की हत्या की गई है। पुलिस की टीमें लगी हुई जल्द ही घटना का अनावरण कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा गांव में विश्वनाथ सोनकर (82) अपनी पत्नी संतरी (80) के साथ रहते थे। प्रतिदिन की तरह बीती रात को पति-पत्नी भोजन के बाद गर्मी के कारण घर के बाहर ही बिस्तर लगा कर सो गए। देर रात अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर किसी भारी वस्तु के प्रहार से निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब लोग उनके घर के सामने से गुजरे तो लहुलूहान हालत में शव को देख पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर बाद पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, फारेंसिक, डाॅग स्क्वाडय आदि टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। टीमों ने साक्ष्य संकलित किए।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दम्पति की किसी भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया है। घर में सामान पूरी तरह से सुरक्षित है। शुरूआती जांच में दम्पति को सम्पत्ति विवाद के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी ।