• October 21, 2025

सीमा पार करके आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी

 सीमा पार करके आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी

मोबाइल पर पबजी खेलने के दौरान पाकिस्तान की सीमा और नोएडा के सचिन को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई। सीमा ने कहा कि सचिन का प्यार था, जो मैं यहां चली आई।

पिछले कई दिनों से जिन दो लोगों की चर्चा पूरे देश में हो रही है, उनमें एक है नोएडा का सचिन और दूसरी है पाकिस्तान से आई सीमा हैदर।आगे सीमा ने कहा कि कम से कम ये तो नहीं है कि मैंने कोशिश नहीं की। वर्ना सारी जिंदगी पछताती कि मैंने कोशिश ही नहीं की सचिन के पास जाने की, काश मैं कोशिश करती। मैंने कोशिश की और कामयाब हो गई। मैं पहले इंडियन वीजा लेकर आना चाह रही थी, पर मुझे नहीं मिला तो मजबूरन मुझे ये रास्ता अपनाना पड़ा।

पबजी गेम से शुरू हुई सीमा और सचिन की प्रेम कहानी

पबजी गेम (PUBG) से शुरू हुई पाकिस्तान की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। सीमा और सचिन ने बताया की वो दोनों साल 2022 में ऑनलाइन पबजी गेम खेलते समय मिले। पबजी गेम से ही उनके नम्बर एक्सचेंज हुए और वहीं से उनकी बाते होने लगी।

धीरे-धीरे बात की तो सीमा से प्यार होने लगा

सचिन ने कहा साल 2020 में पबजी पर गेम खेलने के दौरान नंबर एक्सचेंज किए। इसके बाद धीरे-धीरे हमारी और सीमा कि बात होने लगी। पबजी पर फोन कॉल की तरह बात हो जाती है तो उसी पर हम दोनों बात करते थे। धीरे-धीरे हमें प्यार होने लगा। जब नंबर एक्सचेंज किया, तब पता था कि ये पाकिस्तान से हैं। मैं ये सोचता था कि वहां की लड़की यहां के बारे में क्या सोचती होगी। धीरे-धीरे बात होने लगी तो मुझे इनकी बातें अच्छी लगने लगीं। हमारा प्यार बढ़ता चला गया। 2021 में सोचा कि हम एक-दूसरे के बगैर नहीं रह पाएंगे।

सीमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की

मैं वहां वैसे भी अकेली रहती थी। सीमा ने अपने पति गुलाम हैदर को लेकर कहा कि मेरे पति इतने अच्छे नहीं थे, जितने अच्छे बन रहे हैं। इतने अच्छे बिल्कुल नहीं थे।आप लोग उनकी बात पर ध्यान न दें। सीमा का कहना है कि लोग कहते हैं कि मैं अंग्रेजी बोल लेती हूं, या इतनी जल्दी यहां के माहौल में कैसे ढल गई, तो मैं कहती हूं कि मैं कोई बच्ची नहीं हूं। 27 साल की हूं, चार बच्चे पैदा किए हैं। अच्छा-गलत क्या है, सब समझती हूं। आगे सीमा से यह भी पूछा जाता है कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान के रिश्तों के बारे में जानती होंगी कि कैसे तनाव बना रहता है, ऐसे में अपने चार बच्चों को लेकर एक अंजान देश में यूं ही चली जाती हैं, इतना बड़ा जोखिम आपने कैसे ले लिया? इस सवाल के जवाब में सीमा ने कहा कि लेना पड़ा। दो ही रास्ते थे, यहां-वहां रह के रोना ही था या फिर अपने प्यार के साथ बाकि की जिंदगी बिताना था और मैंने अपने प्यार को चुना।

एक-डेढ़ साल तक पता किया कैसे बनता है पासपोर्ट व टिकट

वहीं सीमा का कहना है कि उस समय हमें नहीं पता था कि पासपोर्ट कैसे बनता है, कहां पर बनते हैं। तो मैंने यूटूब पर सब सर्च किया कि पासपोर्ट कैसे बनता है? टिकट कैसे बनती है, कहां बनती है। इन सबके बारे में एक डेढ़ साल तक जानकारी करते लग गया।

15 साल की उम्र में सीमा बन गई थी मां

गुलाम हैदर से शादी के सवाल पर सीमा ने कहा कि मेरे पापा ने हैदर से शादी कर दी। मेरे मामा राजी नहीं थे। कोई भी राजी नहीं था। उसके बाद पहला बच्चा पंद्रह साल की उम्र में हुआ था। दूसरी बेटी हुई। उसके बाद तीसरी और फिर मुन्नी के जन्म से पहले गुलाम हैदर सऊदी चले गए। उस समय हमारी और हैदर की बहुत लड़ाई होती थी। बहुत मारपीट होती थी।

सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में जहां रहती थी, वहां के मोहल्ले वाले बता सकते हैं। कई बार गुलाम ने मेरे चेहरे पर मिर्च फेंकी थी। ईद के दिन थे। दूसरी बेटी पैदा हुई थी। हम दोनों में बहुत झगड़ा होता था, तब मेरे पापा झगड़ा शांत करा देते थे। मैं तभी तलाक लेना चाह रही थी। पापा के घर पर एक महीना रही थी। गुलाम हैदर साल 2019 में सऊदी चले गए, जो अब तक वहीं हैं।

 

पाकिस्तान से कैसे पहुंची थी नेपाल?

पहली बार नेपाल में मुलाकात हुई। वहां जाने के लिए एक ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट कराई थी। पूछने पर कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग धोखा दे देते हैं तो आपको पबजी के जरिए मिलने के बाद नहीं लगा कि जिस अंजान लड़के से, जिसको देखा नहीं, जो हिन्दुस्तान से है, उससे मिलने जा रही, धोखा हो सकता है?

सवाल के जवाब में सीमा ने कहा कि मुझे डर नहीं लगा। मुझे बहुत विश्वास था और मैं खुद को बहुत मजबूत समझती हूं। कुछ भी हो, जब तक बंदा खुद गलती नहीं करेगा, कुछ भी नहीं हो सकता। सीमा ने कहा कि हम सचिन से पहले मिल चुके, ये नेपाल भी आए। मैं भी आई। हम सात दिन साथ रहे, घूमे फिरे, शादी की, हम लोगों ने बहुत अच्छे से एंजॉय किया। होटल में खाना पीना होता था। इसके बाद मैं बच्चों के पास वापस चली गई।

सीमा और सचिन ने नेपाल में की थी शादी

सवाल के जवाब में सीमा ने कहा कि हम खुश थे। वहां पर सात दिन रहे। बच्चे अकेले थे तो मैं सात दिन की टिकट लेकर काठमांडू पहुंची थी। वीडियो कॉल पर हमारी बात होती थी। मैंने अपनी बहन से कहा था कि हम घूमने जा रहे हैं। सीमा ने कहा कि हमने सचिन से नेपाल में ही शादी कर ली थी। वहां पशुपतिनाथ मंदिर गए। सीमा ने बताया कि नेपाल में मिलने के बाद सात दिन बीतने को थे तो दो दिन तक हम बहुत रोते रहे। सत्रह तारीख को मुझे जाना था तो पंद्रह तारीख के बाद हम बहुत रोते रहे। हमने सचिन से कहा कि हम दोबारा मिलेंगे ना। मैंने पूरी-पूरी रात मोबाइल ऊपर रखकर वीडियो रिकॉर्ड करती थी, दस दस घंटे की रिकॉर्डिंग की। ये सोचकर कि जाऊंगी तो देखा करूंगी। जब मैं चली गई तो वही देख देख के सोती थी।

सीमा ने कहा कि उसने सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है। वो सचिन से कोर्ट मैरिज करेगी। वहीं सीमा के पहले पति ने मोदी सरकार से पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील की है, इस पर सीमा ने कहा कि वो साल 2019 और 2020 के बाद से हैदर के संपर्क में नहीं है, वो बस बहाने मार रहा है। अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। अगर बच्चों को जाना है तो जा सकते हैं, लेकिन बच्चे भी मुझे छोड़कर नहीं जाएंगे।

 

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *