पीएम के दौरे पहले श्रीनगर शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई

श्रीनगर, 20 जून प्रधानमंत्री के श्रीनगर दौरे से पहले पूरे श्रीनगर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। जबकि एसकेआईसीसी के आसपास सुरक्षाबलों की तैनाती को बढ़ाने के साथ साथ हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में योगा कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे है और इस दौरान जम्मू-कश्मीर को 3300 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। साथ ही शासकीय सेवाओं के लिए 2000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
