• December 27, 2025

इंटर हाउस एथलेटिक मीट में कुरूक्षेत्र हाउस ओवरऑल चैंपियन

 इंटर हाउस एथलेटिक मीट में कुरूक्षेत्र हाउस ओवरऑल चैंपियन

गांव खाराखेड़ी स्थित सैनिक स्कूल में द्वितीय इंटर हाउस एथलेटिक मीट का आयोजन किया कया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद संगीता बिश्नोई ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस एथलीट मीट में कुल 28 इवेंट्स का आयोजन किया गया जिनमें 14 इवेंट्स लडक़ों व 14 इवेंट्स लड़कियों के लिए थे। 14 इवेंट्स में से 8 ट्रैक और 6 फील्ड इवेंट्स शामिल रहे।

ट्रैक इवेंट्स में 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर रेस, रिले रेस शामिल थे। फील्ड इवेंट्स में लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो शामिल थे। इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 100 मीटर फ्रंट रोल रहा जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी गति, सहनशक्ति और शारीरिक मजबूती का बेहतरीन प्रदर्शन किया। फ्रंट रोल में लड़कियों में कैडेट हिमांशु सिहाग तथा लडक़ों में कैडेट आर्यन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि 400 मीटर का ट्रैक पूरे जिले में केवल सैनिक स्कूल खाराखेड़ी में ही उपलब्ध है।

इस प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी चार इवेंट्स में भाग ले सकता था। इस प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र हाउस के लडक़े और लड़कियों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके ओवरऑल चैम्पियन का खिताब हासिल किया। लडक़ों में से बेस्ट एथलीट कैडेट शुभराज और लड़कियों में बेस्ट एथलीट कैडेट वंदना रहे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई द्वारा स्कूल परिसर में लगी साइंस और आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी का भी दौरा किया गया। उन्होंने इस प्रदर्शनी की बेहद सराहना की। जिले के एकमात्र सैनिक स्कूल की प्रशंसा करते हुए संगीता बिश्नोई ने कहा कि इस जिले के लिए इस तरह का प्रतिष्ठित संस्थान होना सौभाग्य की बात है। छात्रों का प्रदर्शन और अनुशासन वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ. युद्धवीर सिंह, स्कूल संचालिका डॉ. ज्योत्सना, स्कूल प्रशासक विक्रमादित्य, सैनिक स्कूल कमांडेंट कर्नल डीवी नेहरा, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. आरए प्रभाकर तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह, लांस नायक विजय कुमार, कोच रतन सिंह एवं कोच जितेंद्र ने अहम भूमिका निभाई।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *