कानपुर: अधिवक्ता के घर गोली चलाने वाले संदिग्ध स्कूटी सवार की तलाश जारी
कानपुर,03 अगस्त। नवाबगंज थाना क्षेत्र में अधिवक्ता के घर पर देर रात गोली चलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटैज के आधार पर संदिग्ध स्कूटी सवार की लगातार तलाश कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर शिखर ने बताया कि नवाबगंज निवासी अधिवक्ता क्षितिज के घर पर देर रात लगभग ढाई बजे तमंचे से गोली चलाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को मौके से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध स्कूटी सवार युवक तमंचे से फायर करते हुए देखा गया है। पुलिस इस संबंध में अधिवक्ता क्षितिज से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके संदिग्ध स्कूटी एवं उस पर सवार युवक की तलाश करने में जुटी हुई है। अतिशीघ्र पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।