स्कूल बना तालाब,छात्र हो रहे परेशान

बंगरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मगरवारा के सरकारी स्कूल में बारिश के पानी से जलभराव से तालाब में तब्दील हो गया। पानी स्कूल की कक्षाओं तक भर जाने से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं छोटे-छोटे बच्चे वापस घर लौटने पर मजबूर हैं।
विकास खंड बंगरा अंतर्गत मगरवारा पंचायत में प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में पानी की निकासी न होने के चलते बारिश का पानी स्कूलों में भर जाता है। बरसात के दिनों में विद्यालय में जलभराव होने के कारण अक्सर छात्र-छात्राओं को वापस लौटना पड़ता है। पानी भरने से विद्यालय से बिना पढ़े छात्र-छात्राएं घर वापस लौट गए और शिक्षक भी जबरदस्ती स्कूल में प्रवेश कर सके। विद्यालय स्टाफ ने बताया कि स्कूल के कमरों में पानी भर गया है साथ ही सामने परिसर में तालाब की तरह पानी का भराव हो गया है जिसमें मच्छरों के बढ़ने तथा बीमारियां फैलने की आशंका है। छोटे-छोटे बच्चे पानी में गिरकर कपड़े खराब करते हैं तथा उनके चोटिल होने का भी खतरा बना रहता है। पानी निकासी न होने की वजह से बारिश में जलभराव हो जाता है। विद्यालय का परिसर में गंदा पानी विद्यालय प्रांगण में एकत्र हो जाता है।
