सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है- सीएम योगी ने कहा
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर इंदौर और उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित श्री नाथ मंदिर संस्थान में ध्वज स्तंभ का उद्घाटन किया। यह ध्वज स्तंभ महान सनातन संस्कृति की कीर्ति पताका को युग-युगांतर तक लहराने का कार्य करेगा। इस अनावरण समारोह में सीएम योगी ने कहा, सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। उन्होंने कहा कि पौराणिक काल से ईश्वर की वास्तविकता पर अविश्वास और सनातन धर्म पर प्रहार किया जाता रहा है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी कई लोग भारत में रहकर सनातन धर्म को कोस रहे हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि हिंदू कोई धर्म सूचक शब्द नहीं, बल्कि भारतीयों के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला सांस्कृतिक संबोधन है। लेकिन, दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों ने हिंदू संबोधन को भी संकुचित दायरे में लाने का प्रयास किया है।