Sachin Tendulkar Statue : वानखेड़े स्टेडियम में बनेगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा, जानिए कब होगा अनावरण ?
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भले ही सालों पहले खेल से सन्यास ले लिया हैं , इसके बाद भी उनके प्रति लोगों की दिवानगी देखते ही बनती है। लोग आज भी उनकी तस्वीरों , उसे जुड़ें किस्सों पुरे चाव से पढ़ना और देखना चाहते है। शायद यही कारण है सचिन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते है। ऐसे में उनके फंस के लिए एक बढ़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जिसको सुनकर उनके फैंस को काफी ख़ुशी होगी, तो आपको बता दें की सचिन की कर्म भूमि वानखेड़े स्टेडियम में उनकी विशालकाय प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। चलिए आपको बता दें की, उनकी ये विशाल प्रतिमा कहां लगने जा रही हैं।
मुंबई के सुप्रसिद्ध मैदान वानखेड़े स्टेडियम में जल्द ही सचिन तेंदुलकर की विशालकाय प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. यह स्टेडियम सचिन का होम ग्राउंड रहा है, इस स्टेडियम में उन्होंने बचपन से लेकर अपने कैरियर तमाम मैचों को खेला हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने कैरियर का आखिरी मुकाबला भी उन्होंने वानखेड़े में ही खेला है। सचिन के खेल ने इस स्टेडियम को इतिहास में दर्ज कराया , शायद इसके लिए ही अब वानखेड़े स्टेडियम के अंदर सचिन तेंदुलकर की एक बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी।
इस दिन होगा प्रतिमा का अनावरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वानखेड़े में तैयार हो रही विशालकाय प्रतिमा बहुत जल्द बनाकर तैयार होने वाली है। इसके तैयार होती ही सचिन तेंदुलकर के 50 वें जन्मदिन यानी 23 अप्रैल पर इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यदि उनके जन्मदिन तक यह प्रतिमा तैयार नहीं होती है तो, इस प्रतिमा का अनावरण विश्व कप के दौरान इस विश्वकप का अनावरण किया जाएगा। सचिन के करोड़ों फैंस इस प्रतिमा को देखकर खासा खुश हो जायेंगे। सचिन ने भारत के लिए करीब दो दशक तक क्रिकेट खेला हैं।
मुझे बहुत खुशी हो रही है, यही से मेरा करियर शुरू हुआ था। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जोड़ी हुई हैं। इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है: वानखेड़े स्टेडियम में अपनी प्रतिमा स्थापित होने पर क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर,मुंबई pic.twitter.com/pVWG77kjmM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2023
सचिन ने जाहिर की ख़ुशी
वानखेड़े में तैयार की जा रही सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने उनकी प्रतिक्रिया जानने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मुझे बहुत खुशी हो रही है, यही से मेरा करियर शुरू हुआ था। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जोड़ी हुई हैं। इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है।