आरपीएफ ने रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारी को किया गिरफ्तार
रांची, 31 जुलाई । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारी मनोज कुमार को पंडरा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक दिगंजय शर्मा ने बुधवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना पर पंडरा ओपी के आरएस कंप्यूटर दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान रेलवे के 11 ई-टिकट बरामद की गई। बरामद टिकट का मूल्य 18 हजार 500 पाया गया। पूछताछ पर दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि व्यक्तिगत लाभ के लिए ग्राहकों को बेचने के लिए अपनी व्यक्तिगत आईडी से टिकट बनाता था। उसने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया।