• December 28, 2025

सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा विजय

 सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा विजय

 सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा उल्ट फेर करते हुए दिग्गज नेता दिग्गज नेता राजेंद्र राणा को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी है। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा को 2440 मतों के अंतर से हराया। हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा उपचुनावों के बाद उप घटनाक्रम में सुजानपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करके फिर यहां से चुनाव लड़ा था और पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कैप्टन रणजीत राणा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था।

2022 में हुए चुनाव में कैप्टन रंजीत राणा राजेंद्र राणा से 400 से कम मतों से चुनाव हार गए थे। इस बार दोनों नेताओं ने अपनी अपनी पार्टी बदली और फिर एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ा जिसमें कैप्टन रणजीत राणा विजय हुए। इन चुनावों में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा को 27089 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा 29529 मत लेकर विजयी हुए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *