• February 6, 2025

बीएचयू में शोधार्थियों ने जाना बौद्धिक सम्पदा अधिकार व प्रौद्योगिकी हस्तांतरण

 बीएचयू में शोधार्थियों ने जाना बौद्धिक सम्पदा अधिकार व प्रौद्योगिकी हस्तांतरण

बौद्धिक सम्पदा अधिकार व प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रकोष्ठ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को संकाय सदस्यों तथा शोधार्थियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को बौद्धिक सम्पदा अधिकार व प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की बारीकियों व आवश्यक पहलुओं को बताया।

सदस्य, एशियन पेटेंट अटॉर्नी एसोसिएशन, संस्थापक, आईपी समाधान सौरभ त्रिवेदी ने शोध छात्रों के जिज्ञासा का समाधान किया। महानियंत्रक कार्यालय पेटेंट, डिजाइन तथा ट्रेडमार्क, नई दिल्ली, द्वारा आरंभ राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार जागरूकता अभियान-2.0 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में 160 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रोफेसर बिरंची सरमा ने बताया कि आगामी दिनों में इस विषय पर और भी सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रकोष्ठ के सदस्य तथा विधि संकाय से डॉ. रजनीश कुमार सिंह एवं पर्णिका राय ने सत्र के संयोजन व आयोजन में पूरा सहयोग दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *