• October 23, 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल का हुआ आयोजन

उच्च मुख्यालय के आदेश एवं अनूप रोबा कच्छप, कार्यवाहक कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ठाकुरगंज के दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में वाहिनी में करवाए जा रहे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के क्रम में हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन सोमवार को किया गया।

इसमें समवायों के मध्य प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें समवाय तथा वाहिनी मुख्यालय के विजय प्राप्त प्रतिभागियों के मध्य फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को खेला जायेगा। सर्वप्रथम कार्यवाहक कमान्डेंट द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाए देते हुए खेल प्रतियोगिता का आरंभ किया गया और प्रतिभागियों एवं समस्त बल कर्मियों को बताया कि, हमें खेल दिवस के अवसर पर जीवन में खेल कूद के महत्व को समझना चाहिए तथा लोगों को भी समझाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि किस तरह से खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। खेल से न केवल शरीर को मजबूती मिलती है, बल्कि यह मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है। टीम वर्क, इम्युनिटी, धैर्य, सहनशीलता आदि सभी गुणों से भरा होने के कारण सभी के लिए खेल नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम को आयोजित करने में उप कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह, रविकांत द्विवेदी, जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमान्डेंट (संचार), सुनील कुमार, निरीक्षक, स्वरूप चंद, उपनिरीक्षक, दिनकर कुमार मिश्रा, नरेश कुमार सहित अन्य बल कार्मिकों ने योगदान दिया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *