राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने 12 जनपदों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की
लखनऊ : युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी के निर्देशानुसार तथा प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के अनुमोदनोपरांत आज 12 जनपदों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। जिसमें परशुराम कुशवाहा को ललितपुर, मनोज खंगार को महोबा, अनोज पाल को जालौन, राम मिश्रा को पीलीभीत, राहुल द्विवेदी को फतेहपुर, राम किषोर मौर्या को उन्नाव, अनिल वर्मा को अयोध्या, ठा0 प्रषान्त सिंह को सोनभद्र, राहुल पटेल को वाराणसी, अमित पाण्डेय को अमेठी, नरेश कुमार मौर्या को कासगंज तथा मोहसिन कुरैशी को एटा जनपद के जिलाध्यक्ष पद के दायित्वो के निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी हैं।
पटेल ने कहा कि जिलाध्यक्ष के गठन से सम्बन्धित जनपद में युवा राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को वृहद पैमाने पर ले जाने में आसानी हो सकेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी के द्वारा युवाओं के रोजगार हित में चलायी जा रही। योजनाओं को आसानी से युवाओं के बीच पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपदवार युवा राष्ट्रीय लोकदल के कार्यक्रम भी तय किये जाएंगे l जिसमें जनपदो में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।यह जानकारी युवा रालोद के प्रदेश महासचिव विपिन द्विवेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
