• July 12, 2025

राजस्थान: पायलट का नंबर नहीं ‘ भाजपा की बनेगी सरकार- शाह

 राजस्थान: पायलट का नंबर नहीं ‘ भाजपा की बनेगी सरकार- शाह

जयपुर: प्रदेश में होने वाले विधानसभा से पहले एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया | जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राजस्थान में गलहोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट का नंबर नहीं आने वाला है, क्योंकि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है |

अमित शाह ने कहा कि आज यहां पर 4 जिलों और 19 विधानसभाओं के 24 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद हैं। एक जमाने में कांग्रेस के नेता संसद में हमारे ऊपर ‘हम दो-हमारे दो’ का ताना मारते थे, क्योंकि हमारे दो ही सांसद थे, मगर आज वो कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी स्टेटस नहीं मिल रहा है।

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत

राहुल गाँधी पर भी बरसे शाह…

इसी बीच शाह ने राहुल गाँधी का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने देशभर में पैदल यात्रा की, उन्होंने अच्छा ही किया, लेकिन मुझसे एक पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों ने पूछा कि इसका नतीजा क्या होगा? कांग्रेस का गढ़ रहे नॉर्थ ईस्ट में तीन चुनाव हुए और वहां पर कांग्रेस का सफाया हो गया।

भाजपा की बनेगी सरकार

अमित शाह ने कहा कि भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री के कामकाज के आधार पर हम चुनावों में आने वाले है | शाह ने यह भी दावा कि राजस्थान में भाजपा दो- तिहाई बहुमत से सरकार बनाने वाली है |

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *