बेगूसराय में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, शव छुपाने जा रहे दो युवक गिरफ्तार
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने बीते रात एक बड़े प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप की है। मृतक बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर निवासी आशुतोष कुमार हैं।
अपराधियों ने रात में फोन करके बुलाया और रात करीब 11 बजे सात गोली मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अपराधी शव को छुपाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर घटना में शामिल शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घटना के संबंध है बताया जा रहा है कि आशुतोष पटना में सपरिवार रहकर पटना एवं बेगूसराय प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे। 15 दिन से बेगूसराय के लिए होटल में रहकर जमीन की डीलिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 10:30 बजे कुछ लोगों ने इन्हें फोन करके बुलाया। वह अपने इनोवा से चालक एवं भतीजा के साथ जीरोमाइल के समीप स्थित रॉयल होटल पहुंचे तथा दोनों को नीचे ही रुकने को कहा।
इसी दौरान अपराधियों ने जब ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी तो आवाज सुनकर चालक एवं भतीजा छुप गया। हत्या के बाद शव को लेकर चार बदमाश स्कॉर्पियो से एनएच-28 की ओर भागने लगे। लेकिन किसी ने घटना की सूचना डायल 112 पर दे दी तो पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। बगराहा डीह से आगे एनएच के किनारे वाहन लगाकर अपराधी शव को ठिकाने लगा रहे थे।
इसी दौरान तेघड़ा थाना की गाड़ी पहुंच गई तो स्कॉर्पियो सवार भाग निकले, जबकि शव के पास मौजूद दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बड़ी वारदात के बाद विभिन्न थाना की पुलिस लगातार छापेमारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी गिरफ्तार दोनों से पूछताछ में जुटे हुए हैं। घटनास्थल से कुछ खोखा भी बरामद किया गया है। होटल में उपर से सीढ़ी तक खून बिखरा है तथा होटल वाले फरार हैं।
परिजनों का कहना है कि विश्वकर्मा चौक सदानंदपुर बलिया के समीप 18 धूर जमीन खरीदने की बात तय हुई थी। देर रात बीहट के एक व्यक्ति ने आशुतोष को फोन करके पैसा जीरोमाइल के समीप उक्त होटल में पहुंचाने को कहा। पैसा पहुंचाने के दौरान उनकी हत्या की गई है। इस मामले में चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।