• July 22, 2025

प्रधानमंत्री मोदी आज उप्र के दौरे पर, संभल से पहुंचेंगे लखनऊ

 प्रधानमंत्री मोदी आज उप्र के दौरे पर, संभल से पहुंचेंगे लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री संभल में श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। यहां के बाद प्रधानमंत्री लखनऊ आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे।

ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश में 34 लाख रोजगार का सृजन होगा। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास का इलाका नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। आसपास एंटी ड्रोन टीम तैनात रहेगी। प्रधानमंत्री के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विशेष लाउंज तैयार किया गया है। इसमें तमाम निवेशकों से प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे।

इस कार्यक्रम में लगभग 5000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें प्रसिद्ध उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक व भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत व उच्चायुक्त तथा अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जायेगी।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *