खेतों की करें तैयारी, रबी के फसल की आयी बारी

रबी की फसल हो या ठंड में तैयार होने वाली सब्जियां, वर्तमान से इन सबके लिए उपयुक्त मौसम है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो इस मौसम में किसानों को खेत तैयार करने के साथ ही सब्जियों की नर्सरी और खेत की तैयारी भी कर लेनी चाहिए। जिन खेतों की जुताई हो गयी है, उसमें सड़ी गोबर की खाद डालकर हल्की जुताई करनी चाहिए।
इस संबंध में सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डाॅ. राजेश राय का कहना है कि इस हरी मिर्च में तो वर्तमान में फूल और फल का समय है। उसकी निगरानी जरूरी है। निराई के साथ ही उसमें खाद पर विशेष ध्यान देना चाहिए। फूल न झड़े, इसके लिए नीम के अर्क का छिड़काव जरूरी है। अभी जो लोग टमाटर लगा रहे हैं, उनके लिए जरूरी है कि वे खेत की मिट्टी की भुरभुरी बना लें। इसके साथ ही मूली, गाजर के लिए भी उपयुक्त समय है।
उपनिदेशक उद्यान अनीस श्रीवास्तव का कहना है कि इस मौसम में विशेषकर खेत की नमी पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि खेत की गहरी जुताई न करें। नीम की खली, बोन माइल्स, मस्टर्ड केक, गोबर की खाद खेत में डालने के बाद उसकी हल्की जुताई करें। गमले में फूल और सब्जी लगाने का भी उपयुक्त मौसम है। इसके लिए भी शहर वासियों को इसी समय तैयारी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप 50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी लें। इसमें 40 प्रतिशत गाय के गोबर की खाद मिला लें। इसके बाद 10 प्रतिशत रेत को भी अच्छी तरह से मिला लें। आपको आवश्यकतानुसार मिट्टी के मिश्रण में थोड़ी मात्रा में नीम खली, बोन, मस्टर्ड केक जैसे आर्गेनिक फाइबर तिल का मिश्रण भी मिल सकता है। आर्गेनिक फाइबरटिल का उपयोग वैकल्पिक है। यह उपलब्ध नहीं होने पर भी मिट्टी तैयार की जा सकती है।
