रायपुर : प्रधानमंत्री मोदी के सात जुलाई के दौरे को लेकर तैयारी तेज, बनाई रणनीति

छत्तीसगढ़ में भाजपा का चुनावी अभियान तेज हो गया है। भाजपा के बड़े नेताओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारी जोरशोर से हो रही है। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बैठक लेकर रणनीति तय की है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सात जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सभा होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ भाजपा की तरफ से तैयारी तेज हो गई है। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का भाजपा ने लक्ष्य रखा है। साइंस कालेज में सुबह 10 बजे से सभा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसे लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने बैठक लेकर रणनीति तय कर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में मोदी के रायपुर दौरे को लेकर चर्चा हुई। सभा में एक बड़ी भीड़ लाने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को दी गई है।
