• January 15, 2025

Prayagraj: विधायक पीयूष रंजन पर यौन शोषण का आरोप, ऑडियो हुआ वायरल

 Prayagraj: विधायक पीयूष रंजन पर यौन शोषण का आरोप, ऑडियो हुआ वायरल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की करछना विधान सभा सीट से विधायक पीयूष रंजन पर एक छात्रा ने यवन शोषण का आरोप लगाया है। घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पीड़िता ने एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद विधायक और उनके दोस्त की मान मनौव्वल के ऑडियो भी वायरल हुए हैं।

पीड़िता का ये है आरोप

छात्रा का आरोप है कि नौ महीने पहले 17 अगस्त 2022 को वह मेकअप कोर्स के लिए लखनऊ गई थी। फीस अधिक होने की वजह से दाखिला लेने में दिक्कतें आने लगीं। आर्थिक परेशानी को जब उसने अपनी एक सहेली से साझा किया तब उसने करछना के विधायक पीयूष रंजन निषाद से उसकी बात कराई। इस दौरान विधायक ने छात्रा की आर्थिक मदद की। उसके बाद विधायक उसके लखनऊ में उसे एक फ्लैट दिलावा दिए जहां पर विधायक का आते जाते थे। दिवाली पर जब अपने घर प्रयागराज आई, तब विधायक उसे अपने साथ लखनऊ ले गए। रात को थका बताकर उन्होंने अपने पैर दबवाए। नौकर शुभम से खाना मंगाया। इस दौरान कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया। विरोध पर धमकाने लगे। उसके बाद विधायक पीयूष रंजन निषाद पर दिल्ली के एक होटल में जबरन शराब पिलाकर शारीरिक शोषण करने का भी अरोप लगाया है।

 

कौशाम्बी महोत्सव-2023: विकास की राह पर उत्तर प्रदेश- शाह

विधयक ने दी सफाई ….

विधायक पीयूष रंजन ने चुप्पी तड़ते हुए सफाई दी है| विधायक का कहना है कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है | मैंने जब चुनाव लड़ने की तैयारी की थी, उसी समय से मेरे खिलाफ साजिश चल रही है | इससे पहले साल 2017 और 2022 में भी इसी तरह से मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई थी |

 

यूपी:अमित शाह ने किया कौशाम्बी महोत्सव का शुभारम्भ

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *