लखनऊ में 2 दिन बिजली गुल, भड़का गुस्सा: 50 हजार लोग भोजन-पानी को तरसे, पावर हाउस पर जमकर हंगामा
लखनऊ / 12 अगस्त : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप होने से करीब 50 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। पानी और भोजन की किल्लत से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने सोमवार देर रात दुबग्गा पावर हाउस का घेराव कर जमकर हंगामा किया। सड़क जाम और प्रदर्शन के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बिजली संकट का कारण
दुबग्गा उपकेंद्र के अंतर्गत 33 केवी लाइन में फॉल्ट और ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण रविवार रात 11 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। प्रभावित क्षेत्रों में अक्षरा कॉलोनी, अमरपाली, महीपतमऊ, अंधे की चौकी, यादव बाजार, इज्जत नगर और आशियाना कॉलोनी शामिल हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों, जैसे जेई और एसडीओ, ने फोन बंद कर लिए, जिससे शिकायतों का कोई समाधान नहीं हुआ।
लोगों की परेशानी
लंबे समय तक बिजली न आने से घरों में पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई। कई परिवारों को पीने का पानी और खाना मंगवाने के लिए होटलों का सहारा लेना पड़ा। अक्षरा कॉलोनी के निवासी निहाल अहमद ने बताया कि गर्मी और उमस में बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं। अस्पतालों में भी बिजली की कमी के कारण मरीजों को दिक्कत हुई। भाकियू धरतीपुत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पावर हाउस चौराहे पर प्रदर्शन के लिए जुटे। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
हंगामा बढ़ने पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और सड़क जाम खुलवाया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 33 केवी लाइन में फॉल्ट को ठीक करने में समय लग रहा है, क्योंकि भारी बारिश और गीली मिट्टी ने मरम्मत कार्य को जटिल कर दिया है। देर रात तक कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल करने की कोशिश शुरू की गई, लेकिन पूरी तरह आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी।
आरोप-प्रत्यारोप और विभाग की सफाई
स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। कुछ लोगों ने उपकेंद्र पर तोड़फोड़ और पथराव की भी कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोका। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने दावा किया कि ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मरों पर बढ़ते लोड और बारिश के कारण पोल टूटने से दिक्कतें आई हैं।
प्रभावित क्षेत्र और जनजीवन
दुबग्गा उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में 24 से 48 घंटे तक बिजली गायब रही। इससे न केवल घरेलू उपभोक्ता, बल्कि छोटे-मोटे व्यापार और अस्पताल भी प्रभावित हुए। अमरपाली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के मरीजों को जेनरेटर के सहारे इलाज करना पड़ा। स्थानीय व्यापारी केदारनाथ बाजपेई ने बिजली विभाग पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन और बिजली विभाग ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। साथ ही, लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने को कहा गया है
