एसपी के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने शहर में निकाला तिरंगा यात्रा

जगदलपुर, 14 अगस्त। बस्तर ज़िले के एसपी शलभ सिंन्हा के नेतृत्व में शहर वसियों तथा सीआरपीएफ़ के जवानाें के साथ बस्तर जिला मुख्यालय में आज बुधवार काे तिरंगा यात्रा का आयेाजन किया। तिरंगा यात्रा के दाैरन मोटरसाइकिल चालकों ने हेलमेट पहनकर हेलमेट जागरुकता का भी प्रचार किया।
बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि बस्तर पुलिस के द्वारा हेलमेट जागरुकता तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर एसबीआई चौक, मेन रोड, मिताली चौक, संजय मार्केट, अग्रसेन चौक, अनुपमा चौक, पीजी कॉलेज से वापस अनुपमा चौक, गुरुगोविंद चौक, भूमकाल चौक, बोधघाट, नयामुण्डा, चांदनी चौक, शहीद पार्क चौक, कुम्हार पारा चौक से होते हुए वापस कोतवाली परिसर में आकर संपन्न हुआ। तिरंगा रैली के दाैरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी, थाना प्रभारी कोतवाली शिवानन्द सिंह, यातायात प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया, सीआरपीएफ़, डीआरजी के जवान थाने के पुलिस कर्मचारी सहित ज़िले लगभग 100 आधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।
