काशी में PM मोदी की हुंकार: ‘सिंदूर के बदले का वचन पूरा, टैरिफ वॉर में भारतीय पसीने की ताकत से बनेंगे आत्मनिर्भर’
लखनऊ/ 2 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित किया। खबरों के अनुसार पीएम मोदी ने बयां देते हुए कहा कि, “मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वह महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ।” इसके साथ ही, वैश्विक टैरिफ वॉर के बीच पीएम ने आत्मनिर्भर भारत का नारा बुलंद करते हुए कहा, “हम वही खरीदेंगे और बेचेंगे, जिसे बनाने में भारतीय का पसीना बहा हो।” इस दौरान उन्होंने 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
ऑपरेशन सिंदूर और बदले का वचन
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के कालिकाधाम (बलौनी) में आयोजित जनसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई 2025 को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों को दर्शाता है। ख़बरों के अनुसार पीएम ने कहा, “22 मिनट में भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर और मुरिदके स्थित मुख्यालय ध्वस्त कर दिए गए।” उन्होंने इसे भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक क्षमता का ऐतिहासिक प्रदर्शन बताया।
मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘तमाशा’ कहा और पाकिस्तान के झूठ का प्रचार किया। वे आतंकियों के मारे जाने पर सबूत मांगते हैं, जैसे पाकिस्तान मांगता है।” उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे के बयान पर तंज कसते हुए कहा, “यह 26 शहीदों के घावों पर तेजाब डालने जैसा है।”
टैरिफ वॉर और आत्मनिर्भर भारत
वैश्विक टैरिफ विवादों के बीच पीएम ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद सकारात्मक दिशा में है, लेकिन भारत-चीन टैरिफ समझौता अभी अटका हुआ है। हमारा मंत्र है—वही खरीदेंगे, वही बेचेंगे, जिसे बनाने में भारतीय का पसीना बहा हो।” यह बयान भारत को वैश्विक व्यापार में आत्मनिर्भर बनाने और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत संदेश है। उन्होंने कहा कि भारत अब न केवल अपनी सुरक्षा, बल्कि आर्थिक ताकत से भी दुनिया को जवाब देगा।
वाराणसी को सौगात
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने 2 घंटे के दौरे में 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं: किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त: 2.5 लाख किसानों को लाभ। स्वास्थ्य और शिक्षा परियोजनाएं: नए मेडिकल कॉलेज और स्कूल भवनों का शिलान्यास, सड़क और बुनियादी ढांचा: वाराणसी-गोरखपुर हाईवे और स्मार्ट सिटी परियोजनाएं। पर्यटन और धार्मिक विकास: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विस्तार और गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण की योजनाएं।
खबरों के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा, “काशी का विकास विकसित भारत का आधार है। इन परियोजनाओं से काशी न केवल आध्यात्मिक, बल्कि आर्थिक और शैक्षिक केंद्र के रूप में भी उभरेगी।”दौरे का शेड्यूलरिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी 2 अगस्त को सुबह 10:25 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे। वहां से वे सीधे जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए। बारिश को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। जनसभा के बाद पीएम दोपहर 12:30 बजे दिल्ली लौट गए।
