• July 1, 2025

PM मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश भर में 65 लाख प्रापर्टी कार्ड का किया वितरण

स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वर्चअल माध्यम से देश भर में लगभग 50000 गांवों में 65 लाख प्रापर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारको के साथ संवाद किया गया। प्रदेश में 5 कालीदास मार्ग से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा वर्चअल माध्यम से 29501 ग्रामो की 4535680 घरौनियों का वितरण किया गया। जिलें में मीरजापुर के स्थानीय सिटी क्लब में कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधिगण, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी आए हुए लाभार्थियों को उनके घरौनी का वितरण किया गया। घरौनियों से लाभान्वित होने में यथा सदर तहसील सदर तहसील के 220 ग्रामों के 8661, चुनार के 199 ग्रामो के 13809, तहसील लालगंज के 215 ग्रामो के 3200 एवं तहसील मड़िहान के 137 ग्रामो के 3413 कुल 771 ग्रामो के 29083 लोगो घरौनी का वितरण किया गया।

स्थानीय सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह ने कहा कि 220 ग्रामों से आए हुए लाभार्थियों से कहा कि एक ऐसा कार्यक्रम पिछली बार आयोजित किया गया था किंतु प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि आज तक जितनी सरकारी बनी है किंतु इस दिशा में कदम रखने के लिए तो दूर की बात है किसी की सोच भी नहीं गई थी। उन्होंने कहा कि कब्जे के आधार पर आबादी को हिस्सा दिया जाता था किंतु उसके बाद आपसी विवादों की संभावना बढ़ जाती थी इसलिए हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच वहां तक गई कि इस श्रेणी को हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त कैसे किया जाए, इस समस्या से कैसे छुटकारा मिले, इसके लिए आप सभी को मालिकाना हक दिया गया उस जमीन को आपको बनाकर दिया गया ,कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहेगा, लाभार्थियों तक सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिना कोई भेदभाव किए हुए जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंच रही है।

विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से उन्होंने गरीब एवं किसानों के हित के लिए ही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का सपना था कि अपना आवास हो उसको भी पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी राम राज्य की तरह कार्य करते आ रहे हैं और इसी के तहत उन्होंने प्रत्येक गरीब व्यक्ति को घर देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है, हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए देश के किसी भी कोने में बैठे गरीब व पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देशवासियों को अपना परिवार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश वासियों को अपना परिवार मानते हैं और पूरी निष्ठा के साथ उन्हीं के लिए कार्य करते हैं।

मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है PM मोदी के दूरदर्शिता की सोच को लेकर यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था जो आप आपके सामने घटित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं गांव में जो हमारे घर बने हुए हैं किसी के कागजात नहीं है जो आबादी हमारे घर में रह रही है हमेशा आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है उसको दूर करने के लिए एक पक्की व्यवस्था की गई एक पेपर बनाया गया जिसे घरौनी का नाम दिया गया और इसमें आपका पूरा क्षेत्रफल जिसका है उसका नाम जिससे कि आपस में बाद में कोई बात विवाद की समस्या ना आए और कभी भी इसको लेकर कोई आपसी विस्फोट ना हो। आगे उन्होंने कहा कि घरौनी के बनने के बाद आप बैंकों से ऋण सकते हैं और उसे अपना कोई कारोबार शुरू कर सकते हैं। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो आज प्रधानमंत्री के कर कमल से पूरे देश को समर्पित हो रही है इसके अतिरिक्त अन्य और कई कार्यक्रम सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं और इससे सभी को लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो आबादी की जमीन होती थी उसकी उसके स्वामित्व को लेकर उनके पास कोई कागज नहीं होते थे और उसे विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती थी और इसी को लेकर भारत सरकार ने स्वामित्व योजना के तहत PM मोदी व CM योगी ने आज पूरे देश में घरौनी का वितरण किया गया है और उसी क्रम में मिर्जापुर में 771 राजस्व ग्रामों में 29083 घरोनियों का वितरण किया गया है और यह कार्यक्रम जनपद के साथ-साथ सभी तहसीलों एवं ब्लाकों में आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शेष बचे हुए लाभार्थियों को लाभानित करने की प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनयर राम लौटन बिन्द, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *