प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 28-29 को, बंद रहेंगे कक्षा 12 तक के स्कूल
मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने 28 अक्टूबर व 29 अक्टूबर को मुरादाबाद में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पैट) 2023 के दृष्टिगत नगर क्षेत्र मुरादाबाद एवं नगर क्षेत्र मुरादाबाद की सीमा से 10 किलोमीटर की परिधि में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में 28 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया है।
डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पैट) 2023 जनपद मुरादाबाद में 28 अक्टूबर तथा 29 अक्टूबर को मुरादाबाद 47 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन दोनों पालियों में आयोजित होगी। प्रति पाली में 22,224 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।




