• December 30, 2025

पीरपैंती स्टेशन पर रूकेगी मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनस अप-डाउन ट्रेनें

 पीरपैंती स्टेशन पर रूकेगी मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनस अप-डाउन ट्रेनें

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 13429 (मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनस) जेसीओ 18 अगस्त से सुबह 11 बजकर 48 मिनट से- सुबह 11 बजकर 50 मिनट तक एवं रेलगाड़ी संख्या 13430 आनंद विहार टर्मिनस- मालदा टाउन जेसीओ 19 अगस्त से शाम 7 बजकर 37 मिनट से -7 बजकर 39 मिनट तक पीरपैंती स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव दिया गया हैं।

रेल कर्मचारियों ने सदभावना दिवस पर ली शपथ

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि शनिवार को मंडल कार्यालय मुरादाबाद के प्रांगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के सम्मुख अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) राकेश सिंह ने सदभावना दिवस के उपलक्ष्य में सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं मंडल कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को सदभावना प्रतिज्ञा दिलाई।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि भारत के सभी धर्मों के मध्य एकता, शांति, सामुदायिक समरसता, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सदभावना दिवस मनाया जाता हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *