आज उत्तर प्रदेश में Organised Crime जीरो है: CM योगी
FICCI अपनी National Executive के साथ 38 वर्षों के बाद लखनऊ वापस आई है…इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बड़ी उपलब्धियों के साथ आपके सामने है…..
मैं कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश अब देश की छठवीं नहीं बल्कि बहुत शीघ्र दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने होगा…
आज उत्तर प्रदेश में Organised Crime जीरो है..अब यहां कोई संगठित अपराध नहीं हो सकता, यहां कोई किसी का फिरौती के लिए अपहरण नहीं कर सकता….
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि बुंदेलखंड के हर घर में हमने नल से पानी पहुंचा दिया है…
उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य अथवा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार ही नहीं है…बल्कि भारत का सबसे युवा प्रदेश भी है..






