• December 30, 2025

बाढ़ प्रभावित परिवारों को ठहराने व भोजन व्यवस्था करने के आदेश

 बाढ़ प्रभावित परिवारों को ठहराने व भोजन व्यवस्था करने के आदेश

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम रावली का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मुआयने के दौरान गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाढ़ में फंसे वन गुर्जरों के प्रवासी परिवारों को स्कूल में अस्थायी रूप से विस्थपित करने के निर्देश दिए और ग्राम रावली के नीचे क्षेत्र में आए पानी के कारण वहां बसे परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत घरों से निकाल कर स्कूल आदि स्थान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जहां लोग बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित तौर पर निकालें और उनके लिए अस्थायी प्रवास के साथ-साथ खाने-पीने सहित सभी आवश्यकताओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कण्व ऋषि आश्रम पर बनाए गए बंधे और गोशाला में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाढ़ में फंसे वन गुर्जरों के परिवारों का खुले में प्रवास करते हुए पाए जाने पर उन्होंने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि तत्काल उनके प्रवास की स्कूल में समुचित व्यवस्था करते उनके लिए भोजन आदि सभी जरूरी आवश्यताओं को भी पूरा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पानी कम होने पर उनको उनके स्थान पर सुरक्षित रूप से पहुंचाने की भी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गांव के जिन क्षेत्रों में पानी भरा है वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं ताकि उनको किसी भी प्रकार के संकट से मुक्त रखा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि गांव में पानी बढ़ने की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल जिला प्रशासन को उसकी सूचना भी उपलब्ध कराएं ताकि आवश्यक सुरक्षा के प्रयास सुनिश्चित किए जा सकें।

उन्होंने गांव के किनारे पर गंगा एवं मालन नदी के पानी के बहाव को ग्राम रावली में प्रवेश करने से सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए बांधों का भी निरीक्षण किया, जो मजबूत और सही अवस्था में पाए। उन्होंने मौके पर मौजूद परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी को निर्देशित किया कि गांव से पानी के निकासी के लिए बंधे पर बनाई पुलिया का चौड़ीकरण कराएं या उसके बराबर ही सीमेंटेड पाइप डालने की व्यवस्था करें। उन्होंने ग्राम रावली को बाढ़ से पूर्णतया सरक्षित रखने के लिए यह भी निर्देश दिए कि बंधे से एक किमी दूर जहां से मालन का पानी घूमता हुआ गांव को प्रभावित करता है, एक बांध का निर्माण कराएं और कार्य उसी व्यक्ति/ठेकेदार से कराया जाए, जिसके द्वारा गंगा और मालन नदी के पानी को रोकने के लिए बंधों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त बंधों के कारण ही गांव बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित रहा है। उन्होंने वापसी पर गंगा बैराज पुल पर पानी के स्तर के मुआयना करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पूरी सजगता और सर्तकता के साथ अपने दायिवत्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहित कुमार, नायब तहसीलदार, ग्राम प्रधान विजय सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *