राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भी ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उतरा

लखनऊ, 09 जुलाई। उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों के विरोध में शैक्षिक संगठन भी सामने आ गये हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी शिक्षकों के समर्थन में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की जरुरी मांगों को पूरा किए बिना विभाग ऑनलाइन उपस्थिति व डिजीटीलाइजेशन के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में हमारे संगठन के पदाधिकारी विरोध कर रहे हैं।
अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 22 सूत्रीय मांग पत्र जिसमें 30 ईएल, हाफ डे सीएल, स्वास्थ्य बीमा, पुरानी पेंशन आदि सम्मिलित हैं, सरकार को दिया है। जिस पर आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शैक्षिक महासंघ की सभी जिला कमेटियों की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जा रहा है।
