• December 28, 2025

झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा विपक्ष : प्रकाश पाल

 झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा विपक्ष : प्रकाश पाल

बार-बार लगातार विपक्ष द्वारा झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है ।अब समय आ गया है कि विपक्ष के झूठ पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा को विकास की चोट करके जनता के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से सच्चाई को सामने लाना है। यह बात शनिवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सोशल मीडिया कार्यशाला में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास एवं विचार विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनसंघ से लेकर भाजपा तक दलित शोषित पिछड़ों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन पर लगातार काम करती आ रही है देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी सर्वाग्रही एवं समावेशी के मूल मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी देश की प्रगति की ओर आगे बढ़ रही है। मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार लगातार जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास करते हुए 2014 से लेकर 2023 तक काम करती चली आ रही है।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए पिछड़ा मोर्चा उत्तर प्रदेश के महामंत्री विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान ने कहा कि देश की आजादी के बाद से 1998 से पूर्व तक सत्ता में रही सरकारों ने लगातार पिछडे समाज की अनदेखी करी कांग्रेस ने पिछडे समाज को लगातार बांट कर रखते हुए अपनी स्वार्थ सिद्धि करी वही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लगातार पिछडे समाज को मान सम्मान स्वाभिमान के साथ-साथ अनेकों योजनाएं लाकर समाज की प्रथम पंक्ति में खड़ा करने का प्रयास किया है।

कार्यशाला के तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक राहुल नागर नें सोशल मीडिया विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कांग्रेस द्वारा देश के अंदर फैलाई जा रहे हैं भ्रम को तोड़ते हुए अपने समाज में जन-जन तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पिछडे समाज के उत्थान को किये जा रहे कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से हम सभी को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है।

इससे पूर्व भाजपा के क्षेत्रीय मुख्यालय कानपुर में शनिवार दोपहर भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया की कार्यशाला पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए वंदे मातरम गान के साथ प्रारंभ हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत एवं संचालन क्षेत्रीय महामंत्री विनय वर्मा ने किया।

कार्यशाला का संयोजन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम प्रसाद कनौजिया ने किया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से पिछड़ा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र बैथल अनुपमा लोधी अतुल कुशवाहा बालक राम सरस्वती वर्मा संजय विश्वकर्मा डॉ सी के साहू रमाकांत वर्मा अनुभव कटियार दीपू नागवंशी अंजली कटियार सहित सभी 17 जिलों के सोशल मीडिया संयोजक सहसंयोजक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे । भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र पिछड़ा मोर्चा की कार्यशाला में उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *