• January 2, 2026

ओपी राजभर एवं महंत राजूदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 ओपी राजभर एवं महंत राजूदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

जिले में शनिवार को संयुक्त सामाजिक एकता मंच व अखिल भारतवर्शीय यादव महासभा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए गिरफ्तारी की मांग किया।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं अयोध्या के महंत राजूदास ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य पर अभद्र टिप्पणी की है। उसके विरोध में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया और रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ़्तरी करने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि गिरफ्तारी न होने पर पुतला दहन की चेतावनी दी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस मौके पर एड प्रभात सिंह पटेल, एड इंद्रजीत यादव, डा अमित पाल, एड अश्वनी यादव, एड दिवाकर सिंह, एड रामरूप पाल, रिंकू सिंह यादव, फूल सिंह मौर्य, बृजेन्द्र मौर्य, एड सूघर सिंह यादव, एड. सुरेंद्र सिंह, एड मयंक यादव, एड पुष्पेंद्र यादव, दिनेश पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *