• October 22, 2025

देश की पहली साइड स्विंग रिवाॅल्वर ‘प्रबल’ की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

 देश की पहली साइड स्विंग रिवाॅल्वर ‘प्रबल’ की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

भारत की पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर ‘प्रबल’ की लांचिंग के बाद अब उसकी बिक्री की शुरुआत होने जा रही है। सोमवार 21 अगस्त को इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। इस रिवाॅल्वर को गवर्नमेंट ओनरशिप वाली कंपनी एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) कानपुर की तरफ से तैयार किया गया है। यह हल्के वजन वाली 0.32 बोर रिवॉल्वर 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक अपने लक्ष्य भेदने में सक्षम है।

‘प्रबल’ रिवॉल्वर की खासियत

रिवॉल्वर के अब तक के वर्जनों में कारतूस डालने के लिए मोड़ना पड़ता था इसके अलावा बाजार में उपलब्ध सभी रिवॉल्वर की क्षमता केवल 20 मीटर तक ही है लेकिन प्रबल की रेंज 50 मीटर तक है। इसे कारतूस डालने के लिए मोड़ना नहीं पड़ता बल्कि साइड स्विंग से करतूस डाला जाता है।

इसका वजन मात्र 675 ग्राम (कारतूस के बिना) और इसकी बैरल की लंबाई 76 मिमी. है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी. है। इसे गवर्नमेंट ओनरशिप वाली कंपनी एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) कानपुर की तरफ से तैयार किया गया है। फिलहाल स्टॉक लिमिटेड है इसलिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रिवाल्वर को सेल किया जाएगा। इसका शुभारंभ भी सोमवार ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से शुरू कर दिया गया है।

स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) कानपुर के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि एडब्ल्यूईआईएल कानपुर के अर्मापुर में रक्षा उत्पाद बनाने वाली एक सरकारी कंपनी है। इसमें पूर्ववर्ती आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) की आठ फैक्ट्रियां शामिल हैं और यह मुख्य रूप से भारतीय सशस्त्र बलों, विदेशी सेनाओं और घरेलू नागरिक उपयोग के लिए छोटे हथियार और बंदूकें बनाती है। इसके द्वारा देश की पहली साइड स्विंग और 50 मीटर दूरी वाला रिवाॅल्वर ‘प्रबल’ को तैयार किया गया है।

इस आधुनिक रिवाॅल्वर की खास बात यह है कि बेहद हल्का है। साथ ही यह अब तक का सबसे मारक दूरी वाली रिवाॅल्वर है। महिलाएं इसे पर्स में भी सुरक्षा की दृष्टि से रख सकती हैं। इसकी बुकिंग आज से ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। आयुध निर्माणी की साइट पर जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि प्रबल रिवाॅल्वर 18 अगस्त को लांच की गई थी।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *