अंतिम सोमवार 04 सितंबर को, कांवड़ यात्रा बेनूर के सिरपुर शिवालय पहुंचेगी
जिले में रामनवमीं आयोजन समिति नारायणपुर और बोल बम समिति बेनूर के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष सावन माह के अंतिम सोमवार को कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष मलमास के कारण 08 सावन सोमवार हुए, इसलिए समिति के सदस्यों ने सातवें सावन सोमवार को कांवड़ यात्रा के आयोजन का निर्णय लिया था। इसी दिन शहर के दो शिवालयों गौरवपथ पर स्थित शिवालय और शीतला मंदिर के समीप स्थित शिवालय में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है।
समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांवड़ यात्रा अंतिम सावन सोमवार को निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा में शहर के सभी शिव भक्त हाई स्कूल मैदान नारायणपुर से जल कांवड़ में लेकर बेनूर के सिरपुर स्थित शिवालय के लिए प्रस्थान करेंगे। इस 25 किलोमीटर कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह पर शरबत, फल और भंडारे की व्यवस्था की जाती है। सिरपुर के मंदिर प्रांगण के समीप रामनवमीं आयोजन समिति नारायणपुर और बोल बम समिति बेनूर के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया जाता है।




