Odi Ranking: ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार, भारत से आगे निकला पाक
स्पोर्ट्स डेस्क: ICC ने आज एक बार फिर Odi रैंकिंग जारी कर दी है | ताजी रैंकिंग में भारत को नुक्सान हुआ है वही पाकिस्तान को फायदा हुआ है | बता दें कि वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर बनी हुई है।
ICC के द्वारा जारी की गई ताजा सूची में भारत अब तीसरे न. पर पहुँच गया है जबकि पाकिस्तान टीम इस मामले में भारत से आगे है। पाकिस्तान टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया का रेटिंग प्वाइंट्स 113 से 118 हो गया है। पाकिस्तान के 116 रेटिंग प्वाइंट्स और भारत के 115 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।
दरअसल, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। चौथा वनडे मैच जीतकर पाकिस्तान टीम ने वनडे रैंकिंग में टॉप पर कब्जा किया था,लेकिन फिर पांचवां वनडे हारने के बाद पाकिस्तान टीम के सिर से वनडे रैंकिंग के नंबर 1 टीम का ताज चला गया और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर चले गया था।
खुशखबरी ! महाभारत बनाएंगे राजामौली, 10 पार्ट्स में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त नंबर 1 पर कुल 118 अंक के साथ मौजूद है। कंगारू टीम को कुल 5 अंक का फायदा हुआ है। वहीं, भारतीय टीम को एक अंक से नुकसान हुआ और टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई। जबकि पाकिस्तान टीम 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।