• December 27, 2025

स्कार्पियो-बाइक टक्कर हादसा, हत्या की साजिश का खुलासा

 स्कार्पियो-बाइक टक्कर हादसा, हत्या की साजिश का खुलासा

जिले के अंतर्गत ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बगलैहड़ नदी में स्कार्पियो की टक्कर से बाइक समेत गिरे तीन युवकों के मामले में हत्या की साजिश का खुलासा पुलिस ने किया है । घटना के नौ दिन बाद इस बात की परतें खुलना शुरू हुई हैं। जिसमें पता चला है कि मामे के बेटे द्वारा बुआ के बेटे की निर्मम हत्या करने की साजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था ।

पुलिस द्वारा इस गुत्थी को सुलझाने के दावे के साथ ही मुख्य आरोपी रिक्की समेत उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की भी बात सामने आई है । 11 अप्रैल को एक स्कॉर्पियो गाड़ी से जोरदार टक़्कर लगने के बाद बगलैहड नद्दी में एक बाइक जा गिरी थी, जिसमें सवार तीन युवकों बाइक समेत नदी में जा गिरे थे । पुलिस ने इसे एक्सीडेंट का मामला समझकर केस दर्ज किया था । इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनमें से एक सुखविंद्र सिंह को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था । इलाज के दो दिन बाद सुखविंद्र सिंह ने पीजीआई में दम तोड़ दिया था । जिस कारण पुलिस ने मामले में धारा 307 और 302 को भी जोड़ते हुए इस मामले में संलिप्त

तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग जगहों पर तलाश कर 9 बाद अब तीनों आरोपीयों को धर दबोचा है ।

पुलिस का कहना है कि मामले में तीनों आरोपियों को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में और भी खुल्लासे हो सकते हैं।

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक़्कर मरने के बाद बाइक पर सवार तीन युवकों को नदी में फेंक दिया था । सूचना के बाद लोगों की मदद से बाहर निकालकर तीनों घायलों को इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था । लेकिन उपचार के दौरान ही 2 दिन बाद सुखविंदर नाम के युवक ने दम तोड़ दिया था । जिसके बाद इसे दुर्घटना के साथ-साथ पुलिस ने हत्या की कोशिश एवं हत्या की धाराएं जोड़ते हुए मामला दर्ज किया था । जिसके उपरांत तीनों आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया और उन्हें नालागढ़ अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *