• October 17, 2025

हाथ में गंगाजल लेकर आरक्षण को निकली निषाद संकल्प यात्रा

 हाथ में गंगाजल लेकर आरक्षण को निकली निषाद संकल्प यात्रा

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने शुक्रवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी स्थित महेंद्र चौक पर एक जनसभा में पिछले चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि निषाद का बेटा किसी की मेहरबानी से बिहार का मंत्री नहीं बना था बल्कि हमारे सहयोग से सरकार बनी थी।

यात्रा में लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि संविधान ने हमें वोट की ताकत दी है। इस ताकत का इस्तेमाल अपनी समाज की रक्षा के लिए करें। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी कीमत पर अपना वोट नहीं बेंचे बल्कि उसे ताकत के रूप आने वाली पीढ़ी का बेहतर भविष्य का निर्माण के लिए इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा कि वीआईपी की संकल्प यात्रा से पटना के साथ दिल्ली भी हिलने लगी है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे घमंड में जी रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि फिर वे निषादों का वोट खरीद लेंगे लेकिन यह कदापि संभव नही है। उन्होंने कहा कि जब देश के अन्य राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण मिल रहा तो,बिहार,यूपी और झारखंड क्यों नही। इसलिए निषाद समाज ने आररक्षण के लिए संघर्ष करने का संकल्प ले लिया है।

उन्होंने कहा इतिहास गवाह है कि जिसने संघर्ष किया और अपने अधिकार के लड़ा उसे अधिकार मिला है।इस दौरान सहनी ने लोगो के हाथों में गंगा जल लेकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर आने वाले पीढ़ी के लिए बेहतर करने का संकल्प भी कराया। इसके बाद यह संकल्प यात्रा चकिया मधुबन पकड़ीदयाल बरदाहा चौक होते हुए मधुबनी घाट पहुंची। यहां पर जगह जगह लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर अपने समाज के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *