”पेड़-पौधा लगाएंगे – प्रदूषण दूर भगायेंगे” संकल्प के साथ जेल परिसर में पौधारोपण

बढ़ते पर्यावरण संकट को संतुलित करने के लिए लगातार पौधारोपण कर रही युवाओं की टोली ने गुरुवार को माया कौशल्या फाउंडेशन के बैनर तले जेल परिसर में जेल अधीक्षक आवास के समीप पौधारोपण किया।
युवाओं ने जेल परिसर में जेल अधीक्षक आवास जाने वाली सड़क के दोनों ओर पौधा लगाया है। पौधारोपण की शुरुआत जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय एवं डॉ. राहुल कुमार ने पीपल का पौधा लगाकर किया। उसके बाद अपने देखरेख में शेष जगहों पर पौधा लगवाया।
युवाओं को उत्साहित करते हुए जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने माया कौशल्या द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की तथा पौधा लगाने के लिए परिसर में पुनः जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, उस पर रोक लगाने के लिए हम सबको लगातार प्रयत्न करना होगा।
वहीं, डॉ. राहुल कुमार ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य अपनी भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मूलभूत आवश्यकता पेड़-पौधा एवं अन्य प्रकृति प्रदत चीजों का दुरूपयोग करने लगा है। उस दौर में माया कौशल्या फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा पौधारोपण कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार एवं सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान अर्जुन सिंह ने युवाओं के सहयोग की सराहना की तथा अधिक से अधिक पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल करने की अपील युवाओं से की। इस मौके पर बिंदू, सोनी, दामिनी, धर्मेन्द्र, वीरेन्द्र, विकास, आनंद, रक्तवीर सुमित, वसंत, सिन्टू, छोटू, पीरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, अभिषेक एवं शिवानी ने भी सहयोग किया।
