नेपाल में प्रतिबंधित दवा व ब्राउन सुगर समेत पांच तस्कर गिरफ्तार
बिहार की सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के मकवानपुर जिला पुलिस ने आठ लाख नेपाली रुपये,प्रतिबंधित नशीली दवा व ब्राउन सुगर के साथ पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरफ्तार लोगो से पूछताछ कर रही है।जिसके बाद सीमाई क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं के बड़े सिंडिकेंट का खुलासा हो सकता है।नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मकवानपुर जिले के मनहरी गांवपालिका वार्ड नंबर 06 में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मकवानपुर कैलाश गांव पालिका वार्ड नंबर 8 निवासी 31 वर्षीय विकास मोक्तान, 35 वर्षीय रामबहादुर स्क्यांगबो, पर्सा के ठोरी गांव पालिका वार्ड नंबर 8 के 32 वर्षीय जीत बहादुर चापागोई,मकवानपुर के मनहरी गांव पालिका वर्ड नंबर चार के रमनटार के 30 वर्षीय रामचन्द्र गोले और 20 वर्षीय दलबहादुर मोक्तान को मोटरसाइकिल और 602 बोतल कोडिन फास्फेट, 20 ग्राम ब्राउन सुगर व आठ लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
नेपाल पुलिस के अनुसार इन लोगो से अलग अलग पूछताछ की जा रही है। उन्होंने शुरुआती पूछताछ में बताया है,कि बिहार के सीमाई शहर रक्सौल शहर के डंकन रोड से उक्त प्रतिबंधित दवा को खरीदकर लाए थे।जिसके बाद नेपाल पुलिस रक्सौल पुलिस के सहयोग से उक्त विक्रेता की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही इस पूरे मामले में बड़े रैकैट का खुलासा होने की भी संभावना जतायी है।





