• January 1, 2026

गंगा को रक्षासूत्र बांधकर नमामि गंगे ने पर्यावरण की रक्षा का दिया संदेश

 गंगा को रक्षासूत्र बांधकर नमामि गंगे ने पर्यावरण की रक्षा का दिया संदेश

रक्षाबंधन पर्व पर बुधवार को भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाली मां गंगा को रक्षा सूत्र बांधकर नमामि गंगे और महर्षि वेद विद्यालय के बटुकों ने पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। सिंधिया घाट पर जुटे नमामि गंगे के सदस्यों ने बटुकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और बहनों की रक्षा के साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए अपील की। पर्यावरण के सहयोगी बनने का आग्रह करते हुए गंगा किनारे की गंदगी को साफ किया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमें अपनी गंगा एवं पर्यावरण के संरक्षण की भी याद दिलाता है । रक्षाबंधन पर्व पर मां बहनों की रक्षा के संकल्प के साथ ही वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण व गंगा के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है । आयोजन में सारिका गुप्ता, महर्षि वेद विद्यालय के प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, सहप्रभारी श्रीमंत सांई , सौरभ द्विवेदी, सूरज पांडेय, संजय गुप्ता आदि भी शामिल रहे।

 

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *