• January 19, 2026

11A का रहस्य; 2 विमान हादसे और 2 लोग बचे जीवित मगर सीट नंबर समान, ऐसा कैसे

थाईलैंड के सिंगर रुआंगसक लॉयचुस्क ने विमान हादसे से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि साल 1998 में हुए घातक प्लेन एक्सीडेंट में वह जीवित बच गए थे, जिसमें 101 लोगों की मौत हुई थी। हैरानी की बात यह है कि वह उस समय सीट नंबर 11A पर बैठे थे। ये वही सीट नंबर है जो हाल ही में हुए एयर इंडिया हादसे के एकमात्र बचे व्यक्ति विश्वास कुमार की थी। लॉयचुस्क ने कहा, ‘भारत में हुए विमान हादसे का एकमात्र बचा शख्स मेरी ही सीट नंबर 11A पर बैठा था। मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’

रुआंगसक लॉयचुस्क थाई एयरवेज की फ्लाइट TG261 में सवार थे, जो बैंकॉक से सूरत थानी एयरपोर्ट जा रही थी। लैंडिंग के दौरान विमान अनियंत्रित होकर दलदल में जा गिरा। इस हादसे में 132 यात्रियों और 14 चालक दल के सदस्यों में से 101 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हुए थे। लॉयचुक्स इसे अपना दूसरा जीवन बताते हैं। उन्होंने उस भयावह अनुभव के बाद की मनोवैज्ञानिक परेशानियों को याद किया। उन्होंने कहा, ‘हादसे के बाद 10 साल तक मुझे विमान में यात्रा करने में डर लगता था। मुझे सांस लेने में भी तकलीफ होती थी, भले ही हवा सामान्य गति से चल रही हो।’

थाई गायक ने बताया भयानक अनुभव

थाई सिंगर ने कहा, ‘मैं किसी से बात करने से बचता था और हमेशा खिड़की के बाहर देखता रहता था। मैं इतना डरने लगा था कि किसी को खिड़की को बंद करने नहीं देता था। अगर बाहर काले बादल या बारिश दिखाई देती, तो मुझे लगता था कि मैं नर्क में हूं।’ मालूम हो कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 के एकमात्र बचे व्यक्ति विश्वास कुमार भी सीट नंबर 11A पर बैठे थे। इस हादसे में 242 यात्रियों में से केवल वह ही जीवित बचे। उन्होंने अपने भाई अजय कुमार को खो दिया, जो सीट 11J पर बैठे थे। विश्वास भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। उनके भाई अजय मूल रूप से दीव के रहने वाले थे। दोनों भाई पिछले 15 साल से ब्रिटेन में रह रहे थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *