• October 23, 2025

मप्र भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से किया ‘पंच प्रण’ संकल्प लेने का आह्वान, स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं

 मप्र भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से किया ‘पंच प्रण’ संकल्प लेने का आह्वान, स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं

भारत के संपूर्ण विकास और उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाधीनता के ‘अमृत काल’ में ‘पंच प्राण’ के संकल्प का आह्वान सभी देशवासियों से किया और कहा था कि अगले 25 साल की यात्रा भारत के लिए ‘‘अत्यंत महत्वपूर्ण’’ है और उन्होंने इस ‘‘अमृत काल’’ में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘‘पंच प्राण’’ का आह्वान किया। इसी को पुन: सोशल मीडिया के माध्यम एक्स से भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सभी को याद दिलाया है ।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने जिन पंच प्राणों का जिक्र किया है उसमें सबसे पहले उन्होंने कहा है कि ‘‘हमें पंच प्राण को लेकर 2047 तक चलना है। जब आजादी के 100 साल होंगे, आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरा करने का जिम्मा उठा करके चलना है।’’प्रधानमंत्री ने ‘‘विकसित भारत’’ को पहला प्राण बताया और कहा कि इससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाने को उन्होंने दूसरा प्राण बताया और कहा था कि गुलामी का एक भी अंश अगर अब भी है, तो उसको किसी भी हालत में बचने नहीं देना है। इस सोच ने कई विकृतियां पैदा कर रखी है, इसलिए गुलामी की सोच से मुक्ति पानी ही होगी।

प्रधानमंत्री ने विरासत पर गर्व करने को तीसरा प्राण बताया और कहा कि यही वह विरासत है जिसने भारत को स्वर्णिम काल दिया है। उन्होंने एकता और एकजुटता को चौथा प्राण और नागरिकों के कर्तव्य को पांचवां प्राण बताया। इसके साथ ही इस बात को प्रधानमंत्री ने दोहराया कि जब सपने बड़े होते हैं… जब संकल्प बड़े होते हैं तो पुरुषार्थ भी बहुत बड़ा होता है। शक्ति भी बहुत बड़ी मात्रा में जुट जाती है। आज जब अमृत काल की पहली प्रभात है, हमें इस 25 साल में विकसित भारत बना कर ही रहना है। अपनी आंखों के सामने इसे कर के दिखाना है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को मप्र भाजपा अध्यक्ष ने इसी भावना को ध्यान में रखते हुए एक्स पर लिखा है कि ”देश की प्रगति के लिए ‘पंच प्रण’ का संकल्प लें!” इससे पूर्व लिखा – ”सुख का दाता सबका साथी, सुख का यह संदेश है। मां की गोद पिता का आश्रय मेरा मध्य प्रदेश है। कला, संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, ज्ञान और प्राचीन धरोहरों की पावन भूमि, भारत के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर बताया कि वर्ष 2003 तक बीमारू राज्य कहा जाने वाला मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की मप्र भाजपा सरकार में सड़क, बिजली, पानी से लेकर कृषि व अधोसंरचना विकास में प्रगति कर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा है। भाजपा सरकार मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *