गोलीबारी के मामले में वांछित आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 जुलाई। मोहन गार्डन थाना पुलिस ने द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में हुई गोलीबारी के मामले में फरार चल एक वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपित की पहचान आयुष के रूप में हुई है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई है। यह पहले से मोहन गार्डन थाना के दो मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और राकेश कुमार की पेट्रोलिंग टीम ने इसे 55 फीट रोड पोसवाल चौक के पास से पकड़ा। इसके बारे में एक इनफॉरमेशन पुलिस टीम को मिली थी। यह द्वारका के फायरिंग मामले में आरोपित है और इसकी दिल्ली पुलिस को तलाश है। यह जब मोहन गार्डन के छठ पूजा पार्क के पास किसी से मिलने के लिए पहुंचा तो वहां पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया।
