विधायक की प्रेरणा से सोनू हरि ने गाया ‘मेरी माटी मेरा देश’
लखनऊ, 14 अगस्त। लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा से विधायक राजेश्वर सिंह की प्रेरणा से गायक सोनू हरि ने स्वतंत्रता दिवस पर ‘मेरी माटी मेरा देश, ऐसे वीर सपूतों का देश’ गीत की प्रस्तुति की। इस गीत को यू-ट्यूब के माध्यम से विधानसभा के तमाम नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास करते हुए लिंक भेजा जा रहा है।
गायक सोनू हरि ने कहा कि उनके देशभक्ति गीतों को गाने के शौक को विधायक राजेश्वर सिंह ने पहचाना और उन्हें मेरी माटी मेरा देश गीत को गाने के लिए प्रेरित किया। देशभक्ति गीत सुनने और गाने से मन को ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति गीतों की कड़ी में एक और गीत गाया है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस पर आधारित है। गीत ‘यूपी के पहरेदार हैं हम’ को संगीतमय प्रस्तुति के साथ सुरों में सजाया गया है।