• October 23, 2025

उपनल ने भूतपूर्व सैनिक संगठनों के सहयोग को बढ़ाये हाथ

 उपनल ने भूतपूर्व सैनिक संगठनों के सहयोग को बढ़ाये हाथ

सैनिक कल्याण मंत्री ने पूर्व सैनिक संगठनों के साथ बैठक कर उपनल के सीएसआर मद से प्रदेश के 10 भूतपूर्व सैनिक संगठनों को पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये।

इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैनिकों के आश्रितों की पेंशन आदि समस्याओं के लिये विभिन्न रिकार्ड कार्यालयों से संपर्क स्थापित कर सुलझाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शहीदों और उनके आश्रितों के उत्थान और उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिए जाने के क्रम में बलिदानी सैनिकों के 24 आश्रितों को सेवायोजित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वीरता पदक धारकों को देय राशि सम्मान राशि में बढ़ोतरी की गई है। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए आईटीडीए के माध्यम से एक वर्षीय कम्प्यूटर संचालित किया जा रहा है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए छात्रावास का निर्माण कुमाऊं मंडल के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में शहीद सैनिकों भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए 150 बेड के छात्रावास का निर्माण को मजूरी के साथ-साथ सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों में पूर्व सैनिकों को कैंटीन का सामान लेने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए कैंटीन का निमार्ण किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां सीमा पर खड़े जवान की चिंता करते हैं, वहीं दूसरी ओर किसान की भी चिंता करते हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने देश का मान विश्व के पटल पर पहुंचाने का काम किया है। सैनिकों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शीघ्र ही कुमाऊं में एक जो प्रतिभावान युवा सेना में जाना चाहता है। उनके लिए कुमाऊं में एक कोचिंग संस्थान खोला जाएगा। प्रदेश सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है।

इस मौके पर उपनल के चेयरमैन मेजर जनरल सम्मी सबरवाल, प्रबन्ध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट, निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल सहित विभिन्न पूर्व सैनिक सगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इन 10 पूर्व सैनिक संगठनों को सहायता राशि दी गई-

1. उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं पूर्व सैनिक संगठन, देहरादून।
2. अध्यक्ष एक्स सर्विसेज लीग बिन्दुखत्ता, नैनीताल।
3. प्रसाद विहार वेलफेयर मेन्टीनेन्स सोसाइटी, रुड़की।
4. पीबीओआर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन, देहरादून।
5. उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संगठन, डोईवाला, देहरादून।
6. उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक संयुक्त समिति, देहरादून।
7. राठ पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति, पौड़ी गढ़वाल।
8. देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति, हरिद्वार।
9. एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कमेटी जोहड़ी गांव, देहरादून।
10. अमर शहीद सैनिक सेवा समिति, सवाड, चमोली

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *