मन की बात

आज मन की बात में PM नरेंद्र मोदी ने हज यात्रा से लौटने वाली महिलाओं द्वारा चिट्ठियों के माध्यम से साझा किए गए उनके सुखद अनुभवों का उल्लेख किया। मोदी सरकार द्वारा हज नीति में लाए गए अनेकों बदलावों के कारण हज यात्रा सुगम हुई है और इससे मुस्लिम महिलाओं को विषेश लाभ मिला है।
गत वर्ष चमोली, उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा ‘भोजपत्र’ पर बनाई गई कलाकृति को प्राप्त कर PM नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना की थी व पर्यटकों से लोकल उत्पादों को खरीदने हेतु अपील की थी। मोदी की अपील के कारण वहां की माताओं-बहनों को उनकी आजीविका चलाने में संबल मिला है।
