‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का हुआ शुभारंभ

CM Yogi: लखनऊ स्थित ‘काकोरी शहीद स्मारक’ स्थल पर आज ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशव्यापी ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के शुभारंभ और पौधरोपण का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर क्रांतिकारियों की गौरवगाथा को प्रकट करते शिलापट्ट (शिलाफलकम्) का उद्घाटन भी हुआ। स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! यह मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 1925 में काकोरी के जिस ऐतिहासिक स्थल पर महान क्रांतिकारियों ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ किया, वहीं से मुझे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज से 98 वर्ष पहले यहां वीर क्रांतिकारियों के संग्राम से विदेशी हुकूमत की चूलें हिल गई थीं। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद, शचींद्रनाथ सान्याल जैसे अमर क्रांतिकारियों ने एक संकल्प के साथ स्वाधीनता संग्राम को आगे बढ़ाने का कार्य किया था। भारत माता के इन महान सपूतों ने अपने जज्बे से उस समय के निरंकुश शासन को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था। आज उन सभी वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धा और सम्मान के साथ शत-शत नमन! तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें।
‘पंच प्रण’ को हम अपने जीवन में अंगीकार करते हुए एक ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपनी पूरी ताकत और पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर सकेंगे…
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendramodi के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के संकल्प के साथ जुड़ते हुए आज ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ हो रहा है…
माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: ‘यह धरती मेरी माँ है, हम सभी इसके पुत्र हैं’ यह भारत का सनातन वाक्य रहा है, सनातन संदेश रहा है…
