प्रयागराज नगर निगम में महापौर ने ध्वजारोहण कर दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने ध्वजारोहण किया। नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग तथा महापौर ने आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम के सभी कर्मचारी तथा अधिकारियों तथा प्रयागराज के जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
ध्वजारोहण के उपरान्त नगर निगम के नर्सरी स्कूल दारागंज व साउथ मलाका के बच्चों तथा महिला शिल्पा भवन की छात्राओं द्वारा इस ऐतिहासिक सदन हॉल में अपनी प्रस्तुति से वीरों को नमन किया गया। महापौर ने नर्सरी स्कूल के बच्चों को तथा छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। इसके बाद महापौर ने नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन हेतु भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के समस्त पार्षद, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया।