मेयर ने किया मेस्टिक रोड का उद्घाटन

सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने शुक्रवार को 26 लाख रुपये की लागत से बने मास्ट्रिक रोड का उद्घाटन किया। इसके साथ ही इलाके के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी पूरी हो गई।
मेयर गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 26 और 33 को जोड़ने वाली सड़क काफी दिनों से जर्जर थी। कई बार सड़क की मरम्मत की गई लेकिन हल्की सी बारिश में सड़क खराब हो जाती थी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए मेस्टिक रोड बनाने का निर्णय लिया गया था। मेयर ने कहा कि वार्ड 26 और 33 की सीमा पर इस सड़क के निर्माण में 26 लाख रुपये की लागत आई है। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चार नंबर बोरो चेयरमैन जयंत साहा, मेयर परिषद शिक्ता दे बसु राय सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
