ममता चैरिटेबल ट्रस्ट बनी असहायों के लिए संजीविनी, अपने अभियानो से निरन्तर कर रहीं उनकी सेवा, ट्रस्ट के कार्य अत्यंत सराहनीय- डा0 दिनेश शर्मा

 ममता चैरिटेबल ट्रस्ट बनी असहायों के लिए संजीविनी, अपने अभियानो से निरन्तर कर रहीं उनकी सेवा, ट्रस्ट के कार्य अत्यंत सराहनीय- डा0 दिनेश शर्मा

लखनऊ नर सेवा नारायण सेवा की अलख जगा रही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने मिधानी ग्रुप के सहयोग से अपने स्वास्थ्य जागरुकता शिविर अंतर्गत दिव्यांग कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण व कंबल वितरण अभियान की श्रंखला में आज लखनऊ के कुम्हरावा बक्शी का तालाबए लखनऊ में विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों मातृ शक्तियों, बुजुर्गों को चश्मा, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी कान की मशीन तथा हजारों की संख्या में गरीब जरूरतमंद मातृ शक्तियों को लगभग 2500 कंबल वितरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद/पूर्व उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार डाॅ0 दिनेश शर्मा एवं बक्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला रहे। डा0 दिनेश शर्मा ने स्वस्थ्य शिविर की भव्यता और ट्रस्ट के नर सेवा की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के विशाल सोच वाली ट्रस्ट ने विशाल शिविर लगाकर सेवा का कार्य कर रही है, मुख्यअतिथियों के कर कमलों से जरूरतमंदों को सांकेतिक वितरण कर वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनंदन किया। राजीव मिश्रा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जरुरतमंदों की सदैव सेवा करने तथा दिव्यांगों को कभी भी कोई जरूरत हो तो ममता ट्रस्ट से सम्पर्क करे ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है, ममता ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने लाभार्थियों से ममता ट्रस्ट परिवार से जुड़े रहने के लिए ट्रस्ट के मिस्ड काल मोबाइल नंबर 9415071777 पर मिस काल करके जुड़ने का आह्वान किया, शिविर को विधायक योगेश शुक्ला ने भी संबोधित किया तथा मुक्त कंठ से ट्रस्ट के अभियान की सराहना किया।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव पांडेय ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि स्वस्थ्य शिविर की श्रंखला सभी वार्डो तक जाएगी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से इटौंजा नगर पंचायत चेयरमैन अवधेश अवस्थी, पार्षद राजकुमार मौर्या पार्षद दीपक लोधी वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान बबलू तिवारी सीताकांत तिवारी शशिकान्त शुक्ला, क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश पांडे विजय शुक्ला तथा एवं अतुल शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि अमित गुप्ता जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *