ममता ने नेपाली कवि भानुभक्त आचार्य को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
कोलकाता, 13 जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को नेपाली कवि भानुभक्त आचार्य की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कवि भानु भक्त आचार्य को नेपाली साहित्य और समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
शनिवार को ममता बनर्जी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा,”नेपाली भाषा के अग्रणी कवि भानुभक्त आचार्य को उनकी जन्मतिथि पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। उन्हें नेपाली साहित्य और समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए हमेशा सम्मानित किया जाएगा।”
बता दें की भानुभक्त आचार्य, जो 1814 में चूंडी रामघ, तनहुं, नेपाल में जन्मे थे, एक प्रसिद्ध नेपाली कवि और अनुवादक थे। उन्हें “आदिकवि” (प्रथम कवि) के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने संस्कृत से नेपाली में रामायण का अनुवाद किया, जिससे यह महाकाव्य आम जनता के लिए सुलभ हो गया और नेपाली भाषा का मानकीकरण और लोकप्रियकरण हुआ। उनके अन्य प्रमुख रचनाओं में ‘कान्तिपुरी नगरी’, ‘प्रश्नोत्तर माला’, और ‘राम गीता’ शामिल हैं।