Mahaveer Jayanti 2023 : सीएम योगी ने दी महावीर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महावीर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
सोमवार को यहां जारी एक बधाई सन्देश में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का सन्देश वर्तमान परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं।
संपूर्ण विश्व में सत्य, शांति एवं भ्रातृत्व की भावना का प्रसार करने वाले, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2023
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने भी दी शुभकामनाएं
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महावीर जयंती के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में श्री मौर्य ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। महावीर जयंती के पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर से सभी के उत्तम स्वास्थ्य और प्रयासों में सफलता के लिए प्रार्थना की है।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कामना की है कि यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करे।